सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीधी के. के. पाण्डेय ने जानकारी देकर बताया है कि कल दोपहर 12.00 बजे से कृषि उपज मंडी प्रांगण सीधी में मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना रबी वर्ष 2017-18 का शुभारंभ एवं जिला स्तरीय एक दिवसीय कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि रीती पाठक सांसद संसदीय क्षेत्र सीधी, अध्यक्ष केदारनाथ शुक्ल, विधायक विधान सभा क्षेत्र सीधी, विशिष्ट अतिथि कुंवर सिंह टेकाम, विधायक विधान सभा क्षेत्र धौहनी, सुभाष सिंह अध्यक्ष विन्ध्य विकास प्राधिकारण, अभ्युदय सिंह अध्यक्ष, जिला पंचायत सीधी , देवेन्द्र सिंह अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सीधी, राजपती सिंह, अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी सीधी होगें। कार्यक्रम में सुबह 10.30 बजे से 11.00 बजे तक कृषको का पंजीयन, 11.00 बजे से 1.00 बजे तक तकनीकी सत्र के रूप में कृषि वैज्ञानिक डा. महेन्द्र सिंह बघेल एवं डा. धनंजय सिंह द्वारा कृषकों की आय बढ़ाने, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं भावांतर भुगतान योजना के संबंध में जानकारी दी जावेगी। दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे तक माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा भावांतर भुगतान योजनान्तर्गत किसानों को राशि वितरण कार्यक्रम जम्बूरी मैदान भोपाल का सीधा प्रसारण किया जावेगा। दोपहर बाद 2.00 बजे से जनप्रतिनिधियों का उद्बोधन एवं सायं 4.00 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। कलेक्टर दिलीप कुमार एवं उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के. के. पाण्डेय ने कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को उपस्थित होने की अपील की है जिससे उन्हे कृषि को उन्नत करने के तरीको तथा कृषक कल्याण योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके।