enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी :कलेक्टर ने देखा मझौली के बदहाल सरकारी दफ्तरों का हाल,व्यवस्थाओं को सुधारने के दिये निर्देश

सीधी :कलेक्टर ने देखा मझौली के बदहाल सरकारी दफ्तरों का हाल,व्यवस्थाओं को सुधारने के दिये निर्देश

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने आकस्मिक भ्रमण कर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तहसील, नगरपरिषद् तथा वी.आर.सी. कार्यालय मझौली का निरीक्षण अवलोकन किया।
कलेक्टर ने उक्त कार्यालयों के दस्तावेजों सहित सभी योजनाओं की राहत समीक्षा की। श्री कुमार ने एस.डी.एम. मझौली अखिलेष कुमार सिंह एवं तहसीलदार को निर्देष दिए कि आर.सी.एम.एस. पोर्टल में दर्ज एक वर्ष से अधिक लंवित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें, अर्थदण्ड और डायवर्सन की राषि की वसूली फरवरी माह के अंदर करना सुनिष्चित करें, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवासहीन हितग्राहियों को वितरण हेतु भू-अधिकार पत्र तैयार कर लें जिन्हे गिजवार में 23.02.2018 को आयोजित षिविर में वितरण सुनिष्चित करें, नियमित रूप से पटवारी कार्यालयों का निरीक्षण सुनिष्चित करें, पटवारियों का मुख्यालय में रहने का दिन निर्धारित करें, प्राकृतिक आपदा से संबंधित पंजी को अद्यतन करें, सी.एम. हेल्पलाइन/जनसुनवाई तथा समाधान के प्रकरणों का संतुष्टिकारक निराकरण सुनिष्चित करें।
अपनी आय के स्त्रोतों को बढ़ाये- कलेक्टर श्री कुमार ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद् को निर्देषित किया कि नगरपरिषद् के आय के स्त्रोतों को बढ़ायें। ग्रीष्मकाल में पेय जल की उपलब्धता के लिये सभी व्यवस्थायें करना सुनिष्चित करें।
विद्यालयों का सतत् निरीक्षण करें - कलेक्टर श्री कुमार ने बी.आर.सी. को निर्देषित किया कि वे विद्यालयों का सतत् निरीक्षण सुनिष्चित करें तथा षिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखें।

Share:

Leave a Comment