सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने अन्न उत्सव के अवसर पर शासकीय उचित मूल्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। शासकीय उचित मूल्य दुकान खाम्ह को निरीक्षण करने पर दुकान का विक्रेता अनुपस्थित रहे तथा उनके रिकार्ड का निरीक्षण करने पर स्टाक रजिस्टर में खाद्यान्न का पूर्ण विवरण पाया गया तथा स्टाक में शेष निरंक दर्षित था। कलेक्टर दिलीप कुमार ने जिला आपूर्ति अधिकारी आषुतोष तिवारी को दुकान के रिकार्ड जब्त कर दुकान को सील कर इसकी विस्तृत जाॅच करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त श्री कुमार ने शासकीय उचित मूल्य दुकान बघवारी एव चुवाही निरीक्षण किया। वहाॅ उपस्थित ग्रामीण जनों से बात-चीत कर उनके खाद्यान्न वितरण, केरोसीन वितरण तथा शासन के अन्य योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। कृमिनाषक दवा के सेवन का निरीक्षण - कलेक्टर श्री कुमार ने भ्रमण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला खाम्ह का निरीक्षण अवलोकन किया। वहाॅ के बच्चों को कृमिनाषक दवा का सेवन कराया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में 3259 स्कूलों एवं 2093 आंगनवाड़ी केन्द्रो के माध्यम से 1 से 19 वर्ष तक के समस्त बालक-बालिका को कृमिनाषक दवा का सेवन कराया गया। दवा के खाने से बच्चों के पेट में रहने वाले कृमि नष्ट हो जाते है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य में अनुकूल प्रभाव पड़ता है। वंचित रहने वाले बच्चों को 15 फरवरी को दवा का सेवन कराया जायेगा।