enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:बदहाल शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लायेगे पारस नाथ शुक्ल

सीधी:बदहाल शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लायेगे पारस नाथ शुक्ल

सीधी(ई न्यूज एमपी)- जिले में चार माह से खाली पड़ी जिला शिक्षा अधिकारी की कुर्सी आज नये शिक्षा अधिकारी के आने से सुशोभित हो गयी है| राज्य शासन से नियुक्त वरिष्ठ प्राचार्य पारस नाथ शुक्ल ने आज जिला शिक्षा अधिकारी का पदभार ग्रहण किया|
इस अवसर पर समस्त स्टाफ व नगर के गणमान्य नागरिको सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे|
नवागत शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने नये पद की गरीमा बनाये रखते हुये न्यायोचित कार्य करने का अस्वासन उपस्थित कर्मचारियो व सहकर्मियों के समक्ष दिया गया साथ ही उन्होंने कहा की आने वाली बोर्ड परीक्षाओ में नक़ल पर सख्ती से रोक लगाई जायेगी व नकलचिओ पर निष्पक्ष कार्यवाही की जायेगी|

बतादे की मार्च में होने वाली हाई स्कूल व हायर सेकेन्ड्री की परीक्षा के लिए जिले भर में 58 परीक्षा केंद्र बनाये गये है,जहाँ पर हाई स्कूल के 16933 नियमित,535 स्वाध्यायी व हायर सेकेन्ड्री में 8693 नियमित 444 स्वाध्यायी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगे|

Share:

Leave a Comment