enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: 18 फरवरी व 08 मार्च को जनपद सीधी में आयोजित होगा सामूहिक विवाह...

सीधी: 18 फरवरी व 08 मार्च को जनपद सीधी में आयोजित होगा सामूहिक विवाह...

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी हलधर मिश्रा नें जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत गरीब कन्या, विधवा, परित्यक्ता का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत 18 फरवरी 2018 को ग्राम पंचायत बरम्बाबा तथा 08 मार्च 2018 को ग्राम पंचायत पटौंहा में किया जा रहा है। प्रत्येक सामूहिक विवाह में 100 जोडे़ं शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित है।
श्री मिश्रा ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिये नियत तिथि से पांच दिन पूर्व तक आवेदनों का आनलाईन पंजीयन जनपद कार्यालय में कराया जाकर आवष्यक अभिलेख के साथ जमा करना अनिवार्य होगा। विवाह तिथि के पांच दिवस पूर्व पंजीकृत एवं आवेदन प्रस्तुत जोड़े ही सामूहिक विवाह में शामिल होंगे।
श्री मिश्रा ने बताया कि आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि को कन्या की उम्र 18 वर्ष और वर की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। यदि वर या कन्या निःषक्त है तो जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण पत्र मान्य किया जावेगा। सामूहिक विवाह आयोजन में कुल 25000 रूपये एक जोडा में व्यय किये जाने का प्रावधान है जिनमें कन्या के दाम्पत्य जीवन की खुषहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु रूपये 17000 की राषि कन्या के अकाउण्ट पेयी खाते में आरटीजीएस के माध्यम से उपलब्ध कराई जावेगी तथा स्मार्टफोन की राषि रूपये 3000 की अतिरिक्त राषि का चेक अथवा आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान कराया जावेगा। विवाह संस्कार के लिये आवष्यक सामग्री, कपडे, बिछिया, पायजेब (चाॅदी के) तथा 7 नग स्टील के बर्तन कुल रूपये 5000 के अंतर्गत ही प्रदाय किया जावेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था/निकाय को व्यय की प्रतिपूर्ति हेतु रूपये 3000 व्यय हेतु प्रावधान है।

Share:

Leave a Comment