सीधी (ई न्यूज एमपी)-सिहावल ब्लाक के माध्यमिक शिशु विद्यालय उकसा सुपेला में भवंर (मधुमखी) का कहर देखने को मिला जिससे सोलह छात्र प्रभावित हुये है, उन्हें सामुदिक स्वस्थ केंद्र सिहावल में भर्ती कराया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय से दो किलोमीटर दूर छात्र पिकनिक मनाने गये थे, जहाँ किसी छात्र द्वारा भवंर (मधुमखी) के छत्ते से छेडखानी कर दी गयी जिसे कुछ ही देर में भवंर (मधुमखी) के आतंक से करीब सोलह छात्र - छात्राए घायल हुये है जिन्हें सामुदिक स्वास्थ्य केंद्र में भारती कराया गया है | विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनरेश द्वारा बताया गया की विद्यालय से छनबहिया बहरा छात्रों के साथ गये हुये थे जहा इस तरह की घटना हुई है सभी छात्र कक्षा 5 व 6 के बताये जा रहे है,छात्रों के नाम एस प्रकार है - कक्षा 5 की छात्र छात्रा पुष्पेंद्र दीपांकर सुजीत बर्मा कलीम मो0 कक्षा 6 की छात्र छात्रा बंदना दीपांकर, रंजना दीपांकर असीस पटेल, कृष्णा साहू ,उमा भारती पटेल, सूर्यलाल साहू, कक्षा 7 के सोनू साहू कक्षा 8 के नीलम पटेल, प्रिया मिश्रा, किरन मिश्रा, कक्षा 4 की छात्रा सीला पटेल घायल छात्रो को उपचार समुदीक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है |