सीधी/पथरौला ( ईन्यूज़ एमपी ) - मडवास मण्डल के पथरौला सेक्टर अंतर्गत ग्राम सहिजनहां में मंगलवार को कांग्रेस कमेंटी की बैठक हुई जिसमें बूथ से लेकर सेक्टर तक की टीमों का गठन किया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा पथरौला सेक्टर के अघ्यक्ष हेतु दीप्ती राजेश मिश्रा का समर्थन किया गया जिस पर टीम का गठन करनें पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भदौरिया के द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष के लिए दीप्ती मिश्रा, उपाध्यक्ष सूर्यवली कोल व सुबेलाल गुप्ता, सचिव पारवती तिवारी व ओंमकार मिश्रा, कोषाध्यक्ष संपत कोरी, महामंत्री रामभूषण केवट व रामावतार गुप्ता, को मनोनीत किया गया। तत्पश्चात सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर टीमों का गठन करनें का दायित्व सौंपा गया और सभी कार्यकर्ताओं कों घर - घर जा कर भाजपा सरकार की जनविरोधी व किसान विरोधी सहित -हजयूठी व कोरी घोषणाओं सहित सरकार की नाकामियों को बतायें और आने वाले चुनावों में मतदाता को कांग्रेस के पक्ष में मत देने के लिये तैयार करें। वरिष्ट कांग्रेष नेता सन्तोष तिवारी ने कार्यकर्ताओं को समझाइस देते हुये कहा सभी को देश भावना त्याग कर आपस में एकजुट होकर पार्टी के लिये काम करना है कांग्रेस पार्टी हमेसा से जन हितैषी रही है और ये किसी एक आदमी की पार्टी नहीं है। बैठक में मुख्य रूप से संतोष तिवारी सरपंच दादर, श्यामसुन्दर विश्वकर्मा सरपंच सहिजनहां, चन्द्रपाल सिंह उइके सरपंच सिलवार, रमावतार गुप्ता, राजेश मिश्रा, रामभूषण केवट, संपत कोरी, सूर्यवली कोल, राजभान साकेत, भारतलाल सिंह, तेजभान साकेत, ओंमकार मिश्रा, पुष्पराज केवट, रामपाल केवट पूर्व जनपद सदस्य, रघुत्तम साकेत, सुबेलाल गुप्ता, राजमणि केवट, उर्मिला साकेत, बंशगोपाल गुप्ता, रामशिरोमणि यादव, रघुनाथ कोल, केशव केवट, ललिता केवट सहित सैकडों की तादात में युवाओं नें भाग लिया और सपथ लिये की भाजपा की खोखली घोषणाओं व झूठे वादों से आम जनता को अवगत करायेंगें।