सीधी/सेमरिया (ईन्यूज एम पी)-शिक्षण संसथान किसी देवालय से कम नहीं और वहां बैठ कर बच्चे शिक्षा ग्रहण करे और शिक्षा जैसे मंदिर में गंदगी का आलम हो इस तरह की बात हर किसी को नागवर लगती है इस तरह का विद्यालय गंदगी से पटा हुआ रामपुर नैकिन जनपद के मड़वा पंचायत में देखा जा सकता है| शिक्षा गारन्टी मड़वा तेलियान का भवन तो अच्छा बना है पर भवन में बॉउंड्री का निर्मल नहीं होने से सड़क से लगे इस भवन में हर दिन सुबह मवेशी वहां जाकर गन्दगी फैला देते हैं इतना ही नहीं विद्यालय से लगे उत्तर दिशा में अतिक्रमण की वजह से अध्ययन रत बच्चो को धूप लेने और बाहर बैठने की जगह नहीं बची है इसी पंचायत क्षेत्र के माध्यमिक शाला भवन के पूर्व तरफ लगी शासकीय जमीं में अतिक्रमण कर मकान का निर्माण करा लिया गया है इसी अतिक्रमित जमीन में मकान का निर्माण शुरू करते समय ग्रामीणों ने अतिक्रमण रोकने हेतु जान सुनवाई में आवेदन भी दिया था जिसकी जाँच नहीं होने से अतिक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा