enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 15 फरवरी तक भरे जायेगे आनलाईन प्रवेश परीक्षा फार्म ...

15 फरवरी तक भरे जायेगे आनलाईन प्रवेश परीक्षा फार्म ...

सीधी(ई न्यूज एमपी)-सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सीधी से प्राप्त जानकारी अनुसार शासन द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उत्तम षिक्षा देने के लिए विषिष्ट संस्थायें संचालित की गई है। संस्था में आनलाईन के माध्यम से आवेदन किया जायेगा। जिले में संचालित एकलव्य आदर्ष आवाषीय विद्यालय टमसार, आदिवासी कन्या षिक्षा कुसमी, कन्या षिक्षा सीधी, एवं आदर्ष आवाषीय विद्यालय चुरहट में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए कक्षा 6वीं एवं 9वीं में आनलाईन प्रवेष के माध्यम से प्रदेष स्तरीय परीक्षा आयोजित की जायेगी। आनलाईन परीक्षा आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2018 है तथा प्रवेष पत्र 21 फरवरी से 25 फरवरी तक आनलाईन के माध्यम से प्रवेष पत्र प्राप्त किया जा सकता है। प्रवेष परीक्षा की तिथि 26 एंव 27 फरवरी 2018 को निर्धारित की गई है। संस्था में आवेदन करने के लिए विद्यालय वार रिक्त सीटों का विवरण संबंधित विस्त्त जानकारी के लिए वेवसाइट https;//www.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। परीक्षा के लिए मध्यप्रदेष के किसी भी जिले में निवास करने वाले अनुसूचित जाति , जनजाति आवेदन कर सकते है आवेदन फार्म निःषुल्क भरा जायेगा।

Share:

Leave a Comment