सीधी (ईन्यूज एमपी)-लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण त्वरित गति से हो इसके लिए दिनाॅक 05.02.2018 को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त कार्यालय प्रमुखों से लंबित पंेषन प्रकरणों की समीक्षा कलेक्टर दिलीप कुमार द्वारा की जायेगी। कलेक्टर दिलीप कुमार ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देषित किया है कि वे अपने-अपने कार्यालय में ऐसे लंबित पंेषन प्रकरणों जिनकी विभागीय जाॅच/न्यायालयीन प्रकरण/लोकयुक्त एवं अन्य करणों से लंबित है की जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित हो विभागीय प्रतिनिधि मान्य नहीं होंगे। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देषानुसार ऐसे सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी जिनका पंेषन प्रकरण लंबित है एवं आज दिनाॅक तक निराकरण नहीं कराया गया है तथा इस संबंध में समय≤ पर पंेषन कार्यालय द्वारा पंेषन प्रकरणांे का निराकरण अविलंब कराने के लिए पत्र भी जारी किए गए किन्तु फिर भी पेंषन प्रकरण लंबित हैं।