सेमरिया (ईन्यूज एम पी)-गर्मी की आहट शुरू होने से थोड़ा पहले ही ग्रामीण अंचलो में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई सेमरिया कसबे से ५ किलोमीटर दूर रामपुर नैकिन जनपद पंचायत में आने वाली ग्राम पंचायत मड़वा में पीने के पानी की उत्पन्न हुई समस्या के बारे में मड़वा पंचायत के उप सरपंच वीरेश सिंह ने जानकारी दी है कि धनेश्वरी कलार के घर के पास हैंडपंप सिलेंडर ख़राब होने एवं पाइप कम लगी होने से हैंडपंप से पानी नहीं निकल रहा है वार्ड क्रमांक ११ में दिनेश साहू के घर के पास पाइप कम लगी होने से हैंडपंप से पानी नहीं निकल रहा है उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप लगे हैंडपंप का हैंडिल और चैन ख़राब होने से पानी नहीं निकल रहा है हरिजन बस्ती गुलबसिया साकेत के घर के पास लगे हैंडपंप का पाइप वासर ख़राब है रामलाल साहू और बृहस्पति साहू के घर के समीप लगे हैंडपंप में पाइप कम होने की वजह से पानी की जगह हवा उगल रहा है तिजौआ कलार के घर के पास हैंडपंप में पाइप का कम होना और हैंडिल तथा बैरिंग का ख़राब होना बताया गया है पशु औसधालय नौसा में लगे हैंडपंप में पाइप की कमी और वाशर ख़राब हो जाने से पानी नहीं निकल रहा है इस तरह से पंचायत के कई वार्डो में एक साथ कई हैंडपम्पों के कहरब हो जाने से आगे आने वाले दिनों में पानी की गंभीर समस्या उतपन्न होने से इंकार नहीं किया जा सकता है पंचायत क्षेत्र की जनता हैंडपंप सुधरवाने की मांग जिला प्रशाशन से की है