सीधी (ईन्यूज एमपी )-कलेक्टर दिलीप कुमार ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर छः पीडितों के निकटतम परिजनों को 4 लाख रूपये प्रत्येक के मान से 24 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। कलेक्टर ने बताया कि कूप में गिरने एवं पानी में डूबने से ग्राम मडवा तहसील गोपद बनास की माया साहू की मृत्यु होने पर निकटतम वारिस उसके पिता सुरेश साहू को 4 लाख रूपये, कूप में गिरने एवं पानी में डूबने से ग्राम सरैहा तहसील मझौली की शोभनाथ साहू की मृत्यु होने पर निकटतम वारिस उसके पिता रामऔतार को 4 लाख रूपये, कूप में गिरने एवं पानी में डूबने से ग्राम डोल उन्मुक्त तहसील गोपद बनास की कुसुमकली सिंह की मृत्यु होने पर निकटतम वारिस उसके पिता फत्ते बहादुर सिंह को 4 लाख रूपये, खेलते समय अचानक कूप में गिरने एवं पानी में डूबने से ग्राम नौढिया तहसील कुसमी की रवेन्द्र सिंह की मृत्यु होने पर निकटतम वारिस उसकी माता रजनी पत्नी दानबहादुर सिंह को 4 लाख रूपये, कूप में गिरने एवं पानी में डूबने से ग्राम रौहाल तहसील कुसमी की फुलमतिया की मृत्यु होने पर निकटतम वारिस गनेशी बाई पत्नी भगोेले प्रजापति को 4 लाख रूपये एवं आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम मेडरा तहसील कुसमी के शम्भू साहू की मृत्यु होने पर निकटतम वारिस उसकी पत्नी रामकली साहू को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।