enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वरोजगार योजनाओं का लक्ष्य 15 फरवरी तक पूर्ण करें- कलेक्टर

स्वरोजगार योजनाओं का लक्ष्य 15 फरवरी तक पूर्ण करें- कलेक्टर

सीधी (ईन्यूज एमपी )-कलेक्टर दिलीप कुमार ने बैंकर्स, स्वरोजगार योजना संचालित करने वाले समस्त विभागों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए कडे शब्दों में 15 फरवरी तक स्वरोजगार योजनाओं के अन्र्तगत ऋण वितरण करने के निर्देश दिये एवं यदि इसके बाद भी किसी बैंक द्वारा लक्ष्य पूर्ण नही किया जाता है तो वरिष्ठ स्तर पर कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने स्वरोजगार योजनाओं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्र्तगत विभागवार एवं बैंकवार स्वीकृत ऋण प्रकरण एवं वितरित ऋण की गहन समीक्षा की। बैकों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप प्रकरण स्वीकृत एवं ऋण वितरण न होने पर चिन्ता व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि लक्ष्य की पूर्ति आगामी 15 दिवस के अन्दर सुनिश्चित करें।
बैंकों द्वारा अनुदान की समस्या बताई गई लेकिन कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि उन्होने स्वतः वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की है तथा किसी भी प्रकार की अनुदान की समस्या नही है। कलेक्टर ने सभी बैंक अधिकारियों को कहा कि यदि उनके अनुदान के क्लेम बचे हुए हैं तो वे उनकी सूची तथा यदि ऋण प्रकरण वरिष्ठ स्तर पर स्वीकृत के लिए लम्बित हैं तो उनकी सूची कलेक्टर कार्यालय को तीन दिवस के अन्दर उपलब्ध करायें।
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक यूनियन बैक आॅफ इण्डिया एन.सी. शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र यू.बी. तिवारी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डाॅ. के.के. पाण्डेय, उपसंचालक कृषि के.के. पाण्डेय, कार्यपालन अधिकारी अन्त्यावसायी विभाग ए.एस. शुक्ला, एवं स्वरोजगार योजना संचालित करने वाले अन्य विभागों के अधिकारी तथा बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment