enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कभी बेरोजगार थी आज है तीन उद्योगों की मालिक

कभी बेरोजगार थी आज है तीन उद्योगों की मालिक

सीधी(ईन्यूज एमपी) कपुरी चुरहट जिला सीधी की रहने वाली रिचा सिंह जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति साधारण थी तथा पति प्राइवेट नौकरी छोड चुके थे। उनके द्वारा ऋण के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी से वर्ष 2011-12 में संपर्क किया गया तत्कालीन महाप्रबंधक द्वारा भारत सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी.एम.ई.जी.पी) अर्तंगत चुरहट क्षेत्र धान उत्पादक क्षेत्र होने के कारण राइस मिल स्थापित करने हेतु सुझाव दिया गया। तत्पश्चात् जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा चुरहट में ऋण प्रदाय करने के लिए आवेदन अनुशंसित किया गया। हालांकि ऋण लेने में अधिक मेहनत व समय लगा, लेकिन उद्योग विभाग एवं रिचा सिंह के प्रयास से राशि 23.50 लाख रूपये का ऋण लेकर जी एस इंडस्ट्रीज (राइस मिल) की स्थापना की गई, जिसमें 822500 रूपये का अनुदान भी प्रदाय किया। उद्योग के प्रति लगन, मेहनत, दृढ इच्छा शक्ति व जिले के आस पास के क्षेत्रो में धान का अच्छा उत्पादन होने एवं स्थानीय मांग होने के कारण श्रीमती सिंह का राइस मिल उद्योग अच्छा चल रहा है। बैंक ऋण पूरा कर चुकी है तथा रिचा कहती है कि अब प्रत्येक बैंक ऋण देने को तैयार है जो कभी कहते थे इतना ऋण कैसे वापस करेंगी।
श्रीमती सिंह द्वारा जी एस इंडस्ट्रीज की सफलता से उत्साहित होकर कपुरी के अलावा रामपुर बघेलान जिला सतना में भी दूसरी राइस मिल इकाइ स्थापित की गई तथा उसके पश्चात तीसरी इकाई शा मिल स्थापित कर कीर्तिमान स्थापित किया गया। आज श्रीमती रिचा सिंह का कहना है कि यदि हमारे पति नौकरी करते रहते तो हम इतनी प्रगति न कर पाते। आज हम बहुत ही अच्छी जिदंगी जी रहे है किसी भी प्रकार का अभाव नही है तथा आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं। अब मैं मालिक की हैसियत से खुशहाल जिदंगी व्यतीत कर रही हूं।
श्रीमती सिंह को मिल से प्रतिमाह लगभग 1.50 से 2.00 लाख रूपये की आय हो रही है व्यवसाय से होने वाली आय से परिवार की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ होने से परिवार के जीवन स्तर में भी बदलाव आया, साथ साथ बच्चो की शिक्षा भी अच्छे स्कूलों में चल रही है तथा इस उद्योग से क्षेत्र के लगभग 20-25 व्यक्तियों को रोजगार भी प्रदाय किया गया है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 102 युवा लाभांवित-जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी के महाप्रबंधक यू.बी. तिवारी ने बताया कि सीधी जिले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 102 युवा/युवतियों को 1025.18 लाख रूपये का ऋण प्रदाय कराकर स्वयं के उद्यमों में स्थापित कराया गया है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की महत्वांकाक्षी योजना है, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार स्थापपित करने के लिए 15 से 35 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना का क्रियान्वयन खादी ग्रामोद्योग आयोग तथा बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तथा जिला व्यापर एवं उद्योग केन्द्र द्वारा ग्रामीण और शहरी दोनो क्षेत्रों के लिए किया जाता है। इस योजना में निर्माण क्षेत्र के लिए 25 लाख रूपये तथा सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों द्वारा प्रदाय किया जाता है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वांछित दस्तावेज परियोजना, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (जहां लागू हो) है।

Share:

Leave a Comment