कलेक्टर सीधी के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा कार्य नहीं किए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में माह जनवरी 2018 के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 30% की उपलब्धि पुरानी आवास योजनाओं की 4% उपलब्धि CM हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण संतोषप्रद दर्ज नहीं कराया जाना आदि आरोप लगाया जा कर विकासखंड समन्वयक आवास को कारण बताओ सूचना जारी की जा कर तीन दिवस के भीतर जबाब चाहा गया है जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संविदा सेवा समाप्त करने का उल्लेख है दूसरी कड़ी में पंचायत समन्वयक अधिकारी तथा उपयंत्री के कार्यों की समीक्षा की जा रही है तथा कार्य में लापरवाही पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा आज जन सुनवाई के दौरान दिए गए हैं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के वित्तीय वर्ष 2018 19 के लक्ष्य के विरुद्ध हितग्राहियों की चयन का सत्यापन हेतु अधिकारियों की ड्यूटी कलेक्टर सीधी के द्वारा लगाई गई है जो दो दिनों में सत्यापन का कार्य पूरा करेंगे हितग्राहियों का चयन कर उनके पंजीयन की कार्यवाही 4 फरवरी 2018 के पूर्व पूर्ण किया जाना है तथा स्वीकृति के लिए चयनित हितग्राहियों की सूची प्रिया रोटी लिस्ट के अनुसार जिला पंचायत को 5 फरवरी 2018 तक अनिवार्य रूप से जनपद पंचायतों के द्वारा भेजी जाना आवश्यक है