enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कार्यालय प्रमुखों की रूकेगी की वेतन...कलेक्टर

कार्यालय प्रमुखों की रूकेगी की वेतन...कलेक्टर

सीधी (ईन्यूज एमपी )-कलेक्टर दिलीप कुमार ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि उनके कार्यालयों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में लम्बित पेन्शन प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह के अन्दर करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि कार्यालय के लम्बित पेन्शन प्रकरणों के निराकरण की जिम्मेदारी कार्यालय प्रमुख की है, सेवा निवृत्त के बाद भी पेन्शन प्रकरण का निराकरण न होना अत्यंत खेदजनक है। श्री कुमार ने जिला कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन कार्यालय प्रमुखों के लम्बित पेन्शन प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह में नही किया जाता है उन कार्यालय प्रमुखों का माह फरवरी 2018 का वेतन भुगतान नही किया जायेगा।
समय सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने निर्देश दिए कि समय सीमा पत्रों की फाइल अनिवार्य रूप से अवलोकन के लिए उनके समक्ष प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि समय सीमा पत्रों का समय सीमा में ही गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें तथा इन प्रकरणों में अनावश्यक विलम्ब से बचें। जन सुनवाई, समाधान एवं सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निर्धारित सीमा में संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज कर शिकायतों को विलोपित करायें। बैठक में अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, एस.डी.एम. चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस. सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि आगामी समाधान 06 फरवरी को होना सुनिश्चित हुआ है। सभी अधिकारी समाधान के विषयों से सम्बन्धित तथा 300 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों का निराकरण समाधान के पूर्व करना सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment