enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सूखा प्रभावित ग्रामों का भ्रमण करेंगे उच्च अधिकारी

सूखा प्रभावित ग्रामों का भ्रमण करेंगे उच्च अधिकारी

सीधी : अपर कलेक्टर डॉ. एम.पी.पटेल ने बताया कि अवर्षा का आंकलन तथा कृषि एवं अन्य संबद्ध विषयों से उच्च अधिकारियों द्वारा 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक भ्रमण किया जाएगा। इसमें मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सचिव रमेश एस थेटे और राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रघुराज एम.आर. द्वारा सीधी जिले के क्षेत्रों का भ्रमण किया जाएगा। उनके साथ उप संचालक कृषि महेन्द्र सिंह चन्द्रावत और परियोजना संचालक संजय श्रीवास्तव की नोडल अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है।
अपर कलेक्टर श्री पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सचिव श्री थेटे 25 से 27 अक्टूबर तक विकासखण्ड सीधी और सिहावल क्षेत्रों का तथा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रघुराज एम.आर. विकासखण्ड रामपुर नैकिन और मझौली के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। अपर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि संबंधित विकासखण्डों के मनरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी तथा हल्का पटवारी अनिवार्य रूप से सम्पूर्ण जानकारी और सूखा सर्वे रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहेंगे।

Share:

Leave a Comment