enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी की विलुप्त हो रही सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने के लिए मनाया जायेगा लोक रंग महोत्सव...

सीधी की विलुप्त हो रही सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने के लिए मनाया जायेगा लोक रंग महोत्सव...

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिला सांस्कृतिक रूप से एक समृद्ध जिला है। यहां के लोक जीवन में जीवटता है। हमारे जीवन से ये लोकरंग खोजे जा रहे हैं। हमारा यह कर्तव्य है कि हम विलुप्त हो रही इस धरोहर को सहेज कर रखें उक्त बाते स्थानीय विधायक केदार नाथ शुक्ल ने लोकरंग महोत्सव की तैयारी के लिए विगत दिवस आयोजित बैठक में कही।
बैठक में स्थानीय विधायक केदार नाथ शुक्ल, कलेक्टर दिलीप कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव, प्रदीप शिन्डे, एस.डी.एम. गोपद बनास शैलेन्द्र सिंह, गुरूदत्त शुक्ल, रंगमंच निर्देशक नीरज कुन्देर, डिप्टी कलेक्टर आर.के. सिन्हा तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
विधायक ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 29 जनवरी 2016 को छत्रसाल स्टेडियम सीधी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान घोषणा की थी कि सीधी जिले में प्रत्येक 26 जनवरी के बाद तीन दिवसीय लोक रंग महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। उक्त घोषणा के परिपालन में दिनांक 27 जनवरी से 29 जनवरी 2018 तक सीधी लोकरंग उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर दिलीप कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिए गए दायित्वोें का निर्वहन पूरी उर्जा के साथ करें। कलेक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि सीधी लोकरंग महोत्सव के दिन का कार्यक्रम पूजा पार्क तथा रात्री का कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर जिले की विकास प्रदर्शनी तथा पर्यटन से संबंधित प्रदर्शनी लगायी जायेगी।
रंगमंच निर्देशक नीरज कुन्देर ने कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में विस्तार से जानकारी दी उत्सव के दौरान प्रतिदिन प्रातः 10 बजे रैली का आयोजन किया जायेगा। दोपहर 12 से 2 बजे समीनार, 5 बजे से 7 बजे तक पूजा पार्क तथा सायं 7ः30 बजे से 9 बजे तक नाटक का आयोजन किया जायेगा। प्रतिदिन विद्यालयों/छात्रावासों में गायन, लोक चित्रकला, रंगोली आदि की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

Share:

Leave a Comment