enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक सम्पन्न

गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक सम्पन्न


सीधी (ईन्यूज एमपी )- कलेक्टर दिलीप कुमार ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस आयोजित करने हेतु तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय छत्रषाल स्टेडियम में हर्षोल्लास तथा गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा। कलेक्टरने कहा कि गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे तत्पष्चात राष्ट्रीयगान एवं मध्यप्रदेष गान का गायन किया जाएगा। उसके पश्चात् परेड का निरीक्षण करेंगे एवं जिला पुलिस बल,होमगार्ड, वनरक्षक, सीनियर एनसीसी, जूनियर एनसीसी और शालेय छात्र-छात्राओं तथा शौर्यादल द्वारा मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी जाएगी तत्पष्चात मुख्यमंत्री के संदेष का वाचन किया जाएगा और जिला पुलिसबल द्वारा हर्ष फायर किया जाएगा। शालेय छात्र-छात्राएं प्रातः 8 बजे नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए प्रभातफेरी निकालेंगे और मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम ग्राउंड में इकट्ठे होंगे। कलेक्टर ने कहा कि समस्त कार्यालयों में प्रातः 7 से 8 बजे तक ध्वजा रोहण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त शासकीय इमारतों में रोषनी की जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंडे, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, तथा सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों उनके परिजनों एवं मीषाबन्दियों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सास्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्षन किया जाएगा। इसके पष्चात सभी विभागों द्वारा विकास आधारित झांकी निकाली जाएगी।
मध्यान्ह भोजन- गणतंत्र दिवस के दिन समस्त विद्यालयों में विषेष रूचिकर भोजन छात्र-छात्राओं को वितरित किया जाएगा। किसी एक विद्यालय में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी शामिल होंगे।
भारत पर्व- गणतंत्र दिवस के अवसर पर सायंकाल स्थानीय पूजापार्क में स्वराज संस्थान, संस्कृति विभाग एवं जनसम्पर्क विभाग के संयोजन में स्थानीय अनुभवी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाई जायेगी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों के प्रति सम्मान के लिए अमर जवान जय स्तम्भ पर मानस भवन के बगल में मुख्य अतिथि गणमान्य नागरिकों द्वारा दीप जलाकर श्रद्धाजलि प्रकट करेंगे।
कलेक्टर श्री कुमार ने छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह आयोजित करने के लिए साफ-सफाई कराने,नारे पोस्टर मिटाने के लिए नगर पालिका के सीएमओ को निर्देष दिए हैं। पी.डब्ल्यू.डी.के कार्यपालन अधिकारी एवं नगर पालिका के सीएमओ स्टेडियम की लेवलिंग,बैरीकेट्स एवं मंच की व्यवस्था एवं साज-सज्जा करेंगे। विद्युत विभाग के डी.ई.ई. अवाध विद्युत प्रदाय की व्यवस्था करेंगे।

Share:

Leave a Comment