सीधी (ईन्यूज एमपी)-स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस युवा दिवस के अवसर पर सीधी जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं, महाविद्यालयों, पंचायतों में सामूहिक सूर्यनमस्कार एवं प्राणायाम आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय में उक्त आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय सीधी केे खेल मैदान में सम्पन्न हुआ जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए, जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय, हा.से. क्र.2, कन्या हा.से. सीधी खुर्द माडल कन्या हाई स्कूल ज्योत्सना पब्लिक स्कूल सर्वोदय विद्यालय सरस्वती करौदिया, अवोध बाल शिक्षा निकेतन, नवज्याोति हाईस्कूल एवं अन्य विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के साथ नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू, कलेक्टर दिलीप कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंडे, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, वरिष्ठ समाज सेवी डाॅ. राजेश मिश्रा, लालचन्द्र गुप्ता, गायत्री परिवार, बम्हकुमारी विश्वविद्यालय, पूर्व सैनिक, पतंजलि समिति, भारत स्वाभिमान समिति, अन्य संगठनों के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द जी का भाषण तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का उद्बोधन रेडियो से प्रसारित किया गया। इसके पश्चात योग प्रभारी प्रभात गिरि द्वारा उच्चारणों में सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का संचालन किया गया। जिसमें उपस्थित जन समूह, छात्र/छात्राएं आमंत्रित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों/कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सूर्यनमस्कार एवं प्राणायाम किया तथा प्रतिदिन योग कर निरोगी रहने का संकल्प लिया।