enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कम्युनिस्ट पार्टी ने दिया विशाल धरना........

कम्युनिस्ट पार्टी ने दिया विशाल धरना........

मझौली( ईन्यूज़ एमपी ) - सैकड़ो की संख्या में कम्युनिस्ट कार्यकर्ता सहित जिले व स्थानीय समाजसेवियों सहित जिला सचिव कामरेड सुंदर सिंह बाघेल व किषान सभा के प्रदेश महासचिव रामनारायण कोडरिया के नेतृत्व में चुवाही से चलकर मझौली यस डी यम कार्यालय में धरना देकर 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
आज दोपहर 12 बजे नगर पंचायत के चुवाही सादे से सैकड़ो की संख्या में लाल झंडों व बैनर के साथ सैकड़ो लोगो का हुजूम पैदल यात्रा कर यस डी यम कार्यालय मझौली पहुंचा व् कार्यालय के सामने यात्रा धरना के रूप में तब्दील हो गई और इंक़लाब के नारों से समूचा मझौली तहशील मुख्यालय क्षेत्र गूंज उठा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेश महासचिव कामरेड रामनारायण कुड़रिया ने कहा कि मप्र की इस भाजपा सरकार में प्रसासन निरंकुश व मनमौजी तरीके से काम कर रहा है।उद्योग लगाने के नाम पर किशानो का दमन किया जा रहा है।लाठी गोली के दम पर किसानों का दमन निदनीय है।
सभा को संबोधित करते हुए कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड सुंदर सिंह ने कहा कि जिस तरह से दबंग आदिवाशियो और गरीबो को दबा रहे है सरकारी तालाबो में तिलवारी सरपंच द्वारा कब्जा किया जा रहा है यह कही न कही प्रसासन के अनदेखी का परिणाम है समदा फॉर्म की सैकड़ो एकड़ जमीन की हेराफेरी जिस तरह की गई है उसमे स्थानीय नेताओं प्रशासन की मिलीभगत स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
सभा को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी शालिक द्विवेदी ने कहा कि आज लोकतंत्र को चंद चालबाज लोगो ने मुट्ठी में कैद कर रखा है उसी का परिणाम है कि लोकतंत्र के आज चारो स्तम्भ अप्नगु की तरह काम करे हैं जिस तरह से जल जंगल जमीन की लूट में जुम्मेवार पदों पर बैठे लोग ही जिम्मेवार है वरना आज जांच करवा लिया जाय कि जंगल से चोरी हुई बेशकीमती के फर्नीचर किसी मजदूर आदिवाशी गरीब के घर मे मिलते हैं या इन सफेदपोश नेताओ और मलाईदार पदों पर बैठे अधिकारियों के घर में मिलते हैं।
सभा को कामरेड बलराज सिंह,कामरेड बलजीत सिंह सुग्रीव केवट आदि ने भी किया।
सभा का संचालन पत्रकार व समाजसेवी राजकुमार तिवारी ने किया सभा मे सैकड़ो की संख्या में मजदूर किसान आदिवासी उपस्थित रहे नायब तहशीलदार ने ज्ञापनपत्र लेकर तत्काल सभी बिंदुओं की जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया।

Share:

Leave a Comment