सीधी जिले मे आज अंन्तराष्ट्रिय हिन्दी दिवस पर आयोजित परिचर्चा के दौरान लोकसभा में हिन्दी को लेकर सांसद शशि थरूर और केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वाराज के बीच हुई बहस का मुद्दा छाया रहा । -हाल ही मे राष्ट्रीय भाषा हिन्दी को राजकीय दर्जा दिये जाने के मामले शशि थरूर ने विरोध जताया था जिसको लेकर सदन मे केन्दीय मत्री सुषमा स्वराज ने हिन्दी भाषी देषो का जिक्र करते हुये शशि थरूर का पुरजोर विरोध जताया था। सीधी में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर आयोजित परिचर्चा में भागलेने आये केन्द्रीय राज भाषा व रेलवे बोर्ड के सदस्य अमलेष्वर चतुर्वेदी ने कहा कि थरूर जी को मालुम होना चाहिये कि हिन्दी भारत ही नही अन्य कई देषो में भी बोली जाती है।