सीधी/पथरौला (ई न्यूज एमपी)--मझौली जनपद अन्र्तगत मडवास बाजार में आये दिन जाम के झाम से जहां यात्री वाहनों के चालकों को परेशानी का सामना करना पडता है वहीं स्थानीय रहवासी भी जाम की समस्या से काफी परेशानी का सामना करते देखे जाते हैं। देखा गया कि जाम की समस्या का मुख्य कारणस्थानीय व्यापारियों का सडक पर सामान रखना है साथ ही बाजार में खरीदी करनें आने वाले लोंगों को दुकानों के सामने ही अपने दुपहिया व चार पहिया वाहनों के साथ ही साइकलें भी खडी कर खरीदी करनी पडती है। इतना ही नही आलम तो ये है की व्यापारियों का महानगरों से आया सामान भी कई घंटों तक मुख्य मार्ग पर ही भारी वाहनों को खडा कर खाली करवाया जाता है साथ ही रीवा, सीधी, सतना, शहडोल, मनेन्द्रगढ, आदि स्थानों से आने वाली यात्री बसों को भी सडक पर ही यात्रियों को उतारना व बैठाना मजबूरी सी बन गयी है ऐसा भी नहीं है कि यहां के जाम से अधिकारी व जनप्रतिनिधि अनजान है किन्तु किसी के द्वारा आज तक यहां बस व आटो स्टैण्ड बनवानें की जहमत नहीं उठाई गई। जबकि स्थानीय लोंगों के द्वारा कई बार सासंद व विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से स्टैण्ड बनवाये जाने की मांग भी है। बतादे कि कई बार जाम के झाम के कारण फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस जैसे जरूरी बाहनों का निकलना दूभर हो जाता है साथ ही आस पास के गांवों से आने वाली महिलाओं व गणमान्य लोंगों को जाम के कारण आपत्ति जनक टिप्पणियों का भी समना करना पडता है तथा कई बार जाम के कारण दुर्घटनाये भी घट चुकी है इसके वावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।