enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रामपुर नैकिन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पांच महीने पहले हुई अंधी हत्या का हुआ खुलासा.........

रामपुर नैकिन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पांच महीने पहले हुई अंधी हत्या का हुआ खुलासा.........

सीधी (ई न्यूज एमपी)- बीते वर्ष दिनांक 2,3 अक्टूबर 2017 की दरमियानी रात्रि पेशे से ड्राईवर कमलेश विश्वकर्मा पिता राधाकृष्ण विष्वकर्मा निवासी ग्राम चौरा थाना माडा सिंगरौली अचानक गायब हो गया था जो पिछले कुछ माह से अमर बहादुर सिंह निवासी बघड़ की बोलेरो गाड़ी चलाने का काम करता था।02,10,17 को रात करीबन 09:00 खाना खाने के बाद गाँव मे ही 1 किलोमीटर दूर अमरबहादुर के निर्माणाधीन मकान में सोने के लिए गया हुआ था तभी से वह गायब था दिनांक 04,10,17 के दोपहर में उसकी लाश सड़न की स्थिति में धान के खेत मे मिली थी तथा लाश के पास ही दो तीन फीट लंबे बांस के कुछ डंडे भी पड़े थे जिसे पुलिस द्वारा मौके से जप्त कर लिया गया यह। उक्त घटना के संबंध में थाना रामपुर में हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

मामले की विवेचना के दौरान मृतक कमलेश विश्वकर्मा की अंतिम उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला रात करीबन 11 बजे वह बाघड़ टोला टॉर्च लेकर पैदल ही गया हुआ था और जिस धान के खेत मे मृतक की लाश मिली थी उसी रास्ते से वापस जाने की बात पता चली । गांव के लोगो से बारीकी एवम हिकमतअमली से पूछतांछ करने पर पता चला कि गांव के ही सतेन्द्र सिंह उर्फ सत्ते एवं राम प्रकाश सोंधिया जंगली जानवरों के शिकार के लिए खेतो की मेड़ पेर खुले तार से बिजली करंट लगाया करते थे। जैसे ही दोनों व्यक्तियों को पुलिस सक्रियता का पता चला तो फरार हो गए महीनों प्रयाश के बाद राम प्रकाश सोंधिया दस्तयाब होने पर घटना के संबंध में पूछतांछ किये जाने पर अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि वो दोनों दिनांक 30,09,17 को ही उक्त खेत मे जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट लगाए थे जो प्रतिदिन दिन में करंट निकल दिया करते थे तथा रात में फिर लगाया करते थे दिनांक 02,10,17 को भी जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट लगाया गया था जो रात करीबन 12 बजे उसी रास्ते से जाते समय मृतक करंट में फस गया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी तथा घटना के संबंध में किसी की पता न चले इस कारण लाश को बीच खेत मे डाल दिया गया था तथा करेंट फ़ैलाने के लिए गई बांस की खूटियों को उखाड़ कर उसी धान के खेत मे फेक दिया गया था। आरोपी रामप्रकाश सोंधिया की निशादेही पर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त उपकरण जप्त कर लिया गया हैं तथा मामले में धारा 302 का अपराध न हो कर धारा 304 भादवी0 आपराधिक मानव वध होना पाया गया हैं आरोपी रामप्रकाश सोंन्धिया पिता नर्वदा सोंन्धिया उम्र 30 वर्ष निवासी बाघड़ खास निवासी बघाड़ को गिरिफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया हैं
लाश के पास मिले बांस के डंडो पर लगी मिट्टी एवं डंडो में तार लगाने के चिन्ह से करंट लगने से घटना घटित होने के संबंध में संदेह हुआ जिस ओर विवेचना को आगे बढ़ाते हुए आरोपियों तक पहुचा गया हैं। मामले की विवेचना थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के द्वारा की जा रही हैं पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , अनुविभागीय अधिकारी चुरहट के निर्देश प्राप्त किये जाकर संपूण कार्यवाही की गई हैं।

Share:

Leave a Comment