सीधी(ई न्यूज एमपी)- इंदौर में हुये स्कूल बस दुर्घटना के बाद सीधी शहर की पुलिस भी हरकत में आ गयी है,आज सुबह स्कूलो में चलने वाली स्कूल बसों एवं ऑटो की एक अभियान बनाकर जांच की गयी, नियमो का उल्लंघन करते पाये गए स्कूल वाहनों का चालान किया गया व निर्देशों का पालन करने की कडी चेतावनी दी गई।नगर निरिक्षक ने स्कूल संचालको को भी 3 दिन के अन्दर व्यवस्था सुधरने की हिदायत दी गयी है | बतादे की स्कूल संचालको द्वारा मनमानी पूर्वक परिवहन विभाग के नियमो की अनदेखी कर स्कूल वाहनों का संचालन किया जाता है, लेकिन इस ओर कभी किसी की नजर नही गयी न तो प्रशासन की और नही पुलिस की लेकिन इन्दौर में हुये स्कूल बस दुर्घटना के बाद पुलिस द्वारा कोरम पूर्ती की जा रही है देखना है की व्यवस्था में सुधर आता है, की नही ..?