सीधी/पथरौला (ईन्यूज एमपी )-जिले के मडवास रेल्वे स्टेशन में मूलभूत सुबिधाओं तथा सिंगरौली से दिल्ली तथा भोपाल जानें वाली एक्सप्रेस गाडियों के ठहराव के लिये आयोजित रेल महापंचायत के दिन रेल प्र्रशासन को ज्ञापन के साथ दो महीने का समय दिया गया था किन्तु रेल प्रशासन की ओर से कोई सार्थक पहल सामने नहीं आई और ना ही रेल गाडियों का ठहराव ही किया गया। अब तय समय सीमा पूरी हो जानें के बाद रेल रोंकों आन्दोलन का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह की अगुवाई में 21 जनवरी को मडवास रेल्वे स्टेशन में होने जा रहा है। इसी संदर्भ में आज गढी मडवास में क्षेत्रिय सरपंचों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों की अहम बैठक आयोजित की गयी| बैठक में मुख्यरूप से शेषमणि पनाडिया जिला पंचायत सदस्य, संजय सिंह मझिगवां, शन्तोष तिवारी सरपंच दादर,रामभजन जायसवाल सरपंच मडवास, अजीत सिंह सरपंच कंजवार, शीवेन्द्र सिंह, चन्द्रपाल सिंह सरपंच सिलवार, बब्बू साहू, रामायण गुप्ता, रामनिवास जायसवाल, राजू तिवारी, आशीष सिंह अध्यक्ष सेहरा बांध, लालबहादुर सिंह, आदित्य प्रधान, प्रमोद गुप्ता, मोह0 ताहिर, बिनोद जायसवाल एड., मोह0 लकी, कपिल जायसवाल, कन्हैया लाल गुप्ता, पुनीत श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, महेन्द्र सोनी, सहित सैकडों समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहकर आन्दोलन की रणनीति बनायी।