enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर की अध्यक्षता में आज आयोजित जन सुनवाई में 131 आवेदन प्राप्त हुए ....

कलेक्टर की अध्यक्षता में आज आयोजित जन सुनवाई में 131 आवेदन प्राप्त हुए ....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी )- जनसुनवाई में वार्ड नम्बर 14 चुरहट से आये आवेदक कैलाश बंसल ने बताया कि वह गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता है, उसके पुत्र अशोक बंसल की फासी लगाने से मृत्यु हो गई है तथा परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। कलेक्टर दिलीप कुमार ने उसकी स्थिति को समझते हुए म.प्र. अनुसूचित जाति राहत योजना नियम 2015 के अन्तर्गत 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर भुगतान की अनुमति प्रदान की।
कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जन सुनवाई में आज 131 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदनों का समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। जन सुनवाई में अपर कलेक्टर डी.पी.वर्मन सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
जन सुनवाई में इलाज कराने हेतु सहायता राशि दिलवाने, बी.पी.एल मे नाम जुडवाने, सार्वजनिक रास्ता खुलवाने, सीमांकन कराने, नहर का मुआवजा दिलवाने, पेन्शन दिलवाने, खाद्यान पर्ची दिलवाने, छात्रवृत्ति की राशि दिलवाने, प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने, विद्युत लाइन सुधरवाने सम्बन्धी आवेदन प्राप्त हुए।

Share:

Leave a Comment