सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतांे के आम/उप निर्वाचन 2017 (उत्तरार्द्ध) की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि मतदाता पर्ची का वितरण 13 जनवरी तक सभी मतदाताओं को सुनिश्चित करें। साथ ही मतदान दिवस के दिन एक व्यक्ति मतदाता पर्ची के साथ मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेगा जिससे अवितरित मतदान पर्ची मतदाता को प्रदान की जा सके। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि ई.व्ही.एम. मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईशन अभ्यर्थियों की उपस्थिति में 10 जनवरी तक करना सुनिश्चित करें। मतपत्रों का वितरण करते समय सावधानी बरते जिससे मतपत्र निर्धारित वार्ड पर ही पहुचे। निर्वाचन का कार्य शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पूर्ण कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी आदेशों का कडाई से पालन करें।