सीधी/सेमरिया(ईन्यूज एमपी)- सेमरिया क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में बनाई गई प्रधानमंत्री सड़क समय सीमा के पहले ही उखाड़ कर गड्ढों में तब्दील हो गई है, खराब सड़कों पर दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन तक के चालक अपनी जान जोखिम में डालकर वाहन सड़कों पर चला रहे हैं, सेमरिया क्षेत्र के देवगढ़ से लेकर खाम घाटी तक जाने वाली सड़कों की दशा कुछ इस तरह की है पूरी सड़क गड्ढो में बदल गई है ,इस सड़क का उपयोग लोग देवगढ़ से खाम्ह जाने के लिया करते थे लेकिन इस समय देवगढ मार्ग की सड़कों में पग पग पर बने गड्ढे वाहन चालकों के लिए मुसीबत बने हुये है , और सड़क में 24 घंटा धूल का गुबार उड़ता रहता है जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं कई बार जिला प्रशासन को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गुहार भी लगाई जा चुकी है लेकिन आज तक इस परेशानियों से देवगढ कुशमहर चरकी खाम घाटी के ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिल पाई है जब की सड़क निर्माण कराने वाले संबंधित ठेकेदारों से 5 वर्ष तक के लिए रखरखाव हित अनुरक्षण लागत की राश भी ली जाती है यहां बताना उचित होगा कि इस सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार वित्त पोषित परियोजना की राशि से कराया गया है क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की गई है