enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर ने किया आंगनवाडी केन्द्रों एवं विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण......

कलेक्टर ने किया आंगनवाडी केन्द्रों एवं विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण......

सीधी (ई न्यूज़ एमपी ) - कलेक्टर दिलीप कुमार ने आंगनवाडी केन्द्रों पनवार सेगरान नं. 2 पोडी. कोल्दुआ, बेल्दह, हनुमानगढ केन्द्र क्र 6 तथा प्राथमिक शाला कोल्दुआ, प्राथमिक/ माध्यमिक शाला हनुमानगढ गोडान टोला, उ.मा.वि. विद्यालय हनुमानगढ, प्राथमिक शाला करनपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र सेमरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। भ्रमण में कलेक्टर कुमार के साथ अवधेश सिंह, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, डॉ. के.एम. द्विवेदी जिला परियोजना समन्वयक तथा शेष नरायण मिश्र परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग उपस्थित थे।

आंगनवाडी में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें
सभी आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने पर कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी सहायिका घर-घर जाकर आंगनवाडी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। पोषण पुनर्वास केन्द्र सेमरिया में निरीक्षण के दौरान केवल 4 बच्चों को भर्ती पाया गया जिसमें सुधार की आवश्यकता है। उन्होने निर्देशित किया उचाई और वजन के आधार पर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती होने योग्य अतिकुपोषित बच्चों को आवश्यक रूप से केन्द्र में भर्ती करायें। सभी यह सुनिश्चित करें आंगनवाडी केन्द्रों में मेनू के अनुसार ही भोजन दिया जाएं तथा सूखे नाश्ते का वितरण भी सुनिश्चित किया जाय। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मिशन इन्द्रधनुष के चतुर्थ चरण में सभी गर्भवती माताओं तथा बच्चों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने शा.उ.मा.वि. हनुमानगढ में हेडस्टार्ट सेंटर का निरीक्षण किया जो बंद पाय गया। उन्होने जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए कि जिले के सभी हेडस्टार्ट सेंटर का भौतिक सत्यापन कर उन्हे प्रारंभ करायें तथा इसके लिए शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाय। विद्यालयों में भी छात्रों की उपस्थिति कम पाई गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि बच्चे समय से विद्यालय में उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि फरवरी-मार्च 2018 में वार्षिक परीक्षाएं होनी है अतः शिक्षक रूचि लेकर कक्षाओं में पढाए जिससे जिले का परीक्षा परिणाम अच्छा रहे। कलेक्टर ने कहा भविष्य में अतिथि शिक्षकों को उनकी विद्यालय के परीक्षा परिणाम के आधार पर ही रखा जाएगा।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणजनों के साथ चर्चा कर उनसे शासन की योजनाओं की उपलब्धता तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने घरों में शौचालयों के निर्माण तथा उनके उपयोग के लिए ग्रामीणजनों को प्रेरित किया।

Share:

Leave a Comment