सीधी (ईन्यूज एमपी )-गुलाब सागर बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने से डूब में आने वाले किसान अब टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी की अगुवाई में अपनी सात सूत्रीय मांगो को लेकर आठ जनवरी को ग्राम छुही से "किसान सुरक्षा पदयात्रा" कर के एसडीएम कार्यालय मझौली में धरना देगे व कार्यालय का घेराव करेंगे | टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने बताया की गुलाबसागर बांध को बने लगभग 25 साल हो गये है लेकिन डूब प्रभावित किसानो के पास अभी तक पुनार्वास व विस्थापन की समस्या बनी हुई है,वे मूलभूत सुविधाओ से वंचित है वही शासन प्रशासन गुलाब सागर बांध की उचाई बढ़ने के लिए भूअधिग्रहण कर रहा है|जिसमे किसानो के हितो को नजर अंदाज किया गया है जिसके विरोध में यह कदम उठाया जा रहा है a