सीधी (ईन्यूज एमपी)- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. वर्मन ने जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार 25 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर मतदाताओं को शपथ दी लाई जायेगी तथा मतदान केन्द्र, जिला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन ने बताया कि आयोग के निर्देषानुसार 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया था। जिसका मतदान दिवस के अवसर पर नवीन मतदाताओं को बैच लगाकर नया परिचय पत्र प्रदान किया जायेगा। मतदाता जागरूकता के लिए कालेज, स्कूल स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जा रही है। प्रतियोगिताओं में स्कूल स्तर और कालेज स्तर के तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को जिला स्तर पर चयन किया जाकर समारोह में प्रषस्ति पत्र एवं नगद राषि से पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर छूटे हुए पात्र मतदाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए फार्म भी प्राप्त किये जायेंगे तथा मतदाता सूची में त्रुटि होने पर सुधार के लिए फार्म बूथ लेबल अधिकारी के पास जमा किये जा सकेंगे।