सीधी/ सेमरिया (ईन्यूज एमपी)- शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोड़ी में आज के ठिठुरन भरी ठंड में कुछ युवा ने गरीब स्कूली छात्रों को स्वेटर वितरण किया गया है लगातार समाज हितार्थ कार्य के लिए सुर्खियों में रहने वाले सेमरिया के युवा समूह ने फिर एक मिसाल कायम किया, इन युवा साथियों ने गांव के कुछ बाल छात्रों को स्वेटर वितरण किया ।जिसकी नींव सुजीत तिवारी अतिथि शिक्षक ने अपने विद्यालय में बच्चों को ठिठुरता देख इन साथियों से रखी । जिनमें प्रवीण पाण्डेय अंचित गौतम विजय मिश्रा ने त्वरित प्रतिक्रिया कर श्रवण मिश्र व निलेश द्विवेदी की मदद् लेते हुए स्वेटर क्रय करने का कार्य किया व वितरित किया । अंचित गौतम ने अपने साथियों को इसका श्रेय देते हुए बताया कि इस युवा वर्ग ने ऐसा कार्य करके समाज को संदेश दिया है और आश्वासन दिया कि करके देखो अच्छा लगता है । गौतम ने मित्रों के प्रति आभार प्रगट करते हुए कहा कि जहाँ लोग बेरोजगारी से जूझ रहे है वहां मेरे बेरोजगार मित्रों ने एकता दिखाते हुए वर्ष 2017 में अनेक कार्यो का सफल किया व 2018 के सुरुआत में ही बडा कार्य कर डाला जो सराहनीय है व सरकार से अपील की है कि विद्यालयों मे ड्रेस के साथ स्वेटर वितरण भी करबाया जाये । जिसमें प्रमुख रूप से राजीव लोचन तिवारी सरपंच पोडी सतीश शुक्ला (जिला न्यायालय वकील) गोलू सिंह अंकुर सिंह सौरव शुक्ला पुष्पेन्द्र द्विवेदी, श्रवण मिश्रा, उपेन्द्र मिश्रा एवं विद्यालय के सभी शिक्षक छात्र छात्रा उपस्थित रहे