enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एकात्म यात्रा के सफल संचालन के लिए मुख्यमंत्री ने की कलेक्टर दिलीप कुमार की प्रशंसा

एकात्म यात्रा के सफल संचालन के लिए मुख्यमंत्री ने की कलेक्टर दिलीप कुमार की प्रशंसा



सीधी (ईन्यूज एमपी)-आज भोपाल से आयोजित वीडियांे कान्फ्रेन्स में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने एकात्म यात्रा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार एवं कलेक्टर सिंगरौली अनुराग चैधरी की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि कुसमी के टंसार में आयोजित जन संवाद में 20 हजार से अधिक जनता की सहभागिता अभूतपूर्व थी। उल्लेखनीय है कि एकता, अखण्डता एवं समरस्ता का संदेष लेकर प्रारम्भ हुई एकात्म यात्रा दिनांक 21 दिसम्बर तथा 23-24 दिसम्बर को सीधी में रही। स्थानीय विधायक कुवंर सिंह टेकाम एवं केदार नाथ शुक्ल की अगुवाई मंे तथा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन मेें 23 दिसम्बर को टंसार का एकलव्य विद्यालय मैदान एवं 24 दिसम्बर को सीधी का संजय गाॅधी मैदान एकात्म के लिए एकत्रित हुई जन सैलाब का साक्षी बना।
वीडियों कान्फ्रेस में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने शासन की प्राथमिकताओं से सभी अधिकारियों को अवगत कराया तथा निर्देष दिये कि इस नये वर्ष में नये उत्साह, उमंग और संकल्प के साथ हम आम जनता तक शासन की योजनाओं को सहज एवं सरल ढंग से पहुचाएंगे हम सभी मिलकर म.प्र. को अग्रणी राज्य बनाने के लिए आपसी सहयोग और समन्वय के साथ कार्य करेंगे।
वीडियों कान्फ्रेस में एन.आई.सी. सीधी के कक्ष से कलेक्टर दिलीप कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव, वनमण्डलाधिकारी बृजेन्द्र झा, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment