enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सेमरिया बाजार में छाया गंदगी का आलम ....?

सेमरिया बाजार में छाया गंदगी का आलम ....?

सीधी/सेमरिया (ईन्यूज एमपी)- पंचायत की अनदेखी के चलते दलदल बनी सेमरिया बाजार की सडके, आम जन के साथ-साथ भगवान भी है, गंदगी के आलम मे।
सेमरिया बाजार जहां पर चारो तरफ से आनेवाले रास्ते का संगम है, और इसी चैराहे से लगा पुराना हनुमार मंदिर है, जिसके सामने मुख्य बाजार होते हुये निकली सडक है जो साल के बारह महिने कीचड से सराबोर रहती है, कीचड का कारण सडक के किनारे नालिया न होना है।

सेमरिया बाजार की सडक सेे दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन हमेशा चलते रहते है,कीचड से सनी सडक होने से कई बार दुर्घटना होते-होते बची है,वही सैकडो गांवो के रहवासियो का मुख्य बाजार सेमरिया होने से इसी कीचड से होते हुये सभी को बाजार मे खरीदी करनेे आना पड़ता है,जिन्हे कीचड के कारण काफी समस्या का सामना करना पड रहा है।वही आस पास के छोटे व बड़े व्यापारियों को भी कीचड के कारण समस्या से दो चार होना पड़ रहा है|
बतादे कि पंचायत मे कई बार इस मुद्दे को उठाया गया लेकिन,पंचायत द्वारा आज तक इस समस्या के निदान हेतु कोई कदम नही उठाया गया है।

Share:

Leave a Comment