सीधी (ई न्यूज एमपी)-कलेक्टेкट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने कडे शब्दों में हिदायत दी कि 300 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों का निराकरण एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित करें। समाधान 9 जनवरी को होना सुनिश्चित है। अतः समाधान में एल-1 तथा एल-2 स्तर पर लम्बित शिकायतो का अभियान चलाकर निराकरण करें। जो शिकायते एल-4 स्तर तक पहुच गई हैं उनका निराकरण कर आवश्यक अनुशंसा सहित एल-4 अधिकारी के पास भेजना सुनिश्चित करें साथ ही इसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को भी देवें। इसके साथ ही सी.एम. हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का भी समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए नियुक्त समस्त सेक्टर मजिस्टेкट/ जोनल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कल अनिवार्य रूप से सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लें कि मतदान केन्द्रों मंे स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर श्री कुमार ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये कि अनुकम्पा नियुक्ति, विभागीय जाॅच एवं पेन्शन के प्रकरणों को लम्बित न रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि इनका निराकरण समय सीमा मंें हो जाय। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत सीधी जिले में लगभग 2700 शौचालय बनने शेष है। इसके लिए लोटा पकड अभियान चलाया जाना है, जिला स्तरीय अधिकारी सुबह एवं सायं दिये गये ग्रामों का भ्रमण कर शेष बचे शौचालयों का निर्माण पूर्ण किया जायेगा। बैठक के प्रारम्भ में कलेक्टर श्री कुमार ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा कहा कि इस नये वर्ष में हम नई उर्जा के साथ शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर डी.पी.वर्मन, एस.डी.एम. चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस., सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।