सीधी(ईन्यूज़ एमपी) वेब न्यूज़ पोर्टल ईन्यूज़ एमपी के क्षेत्रीय कार्यालय सेमरिया का शुभारंभ पूर्व विधायक के.के.सिंह (भँवर साहब) ने फीता काटकर किया।क्षेत्रीय कार्यालय के रूप में सेमरिया को चुने जाने पर आम जानो खुशी जाहिर की गयी । इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीरमा मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षक नर्मदा प्रसाद मिश्रा ईन्यूज़ एमपी के संपादक सचीन्द्र मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार दया सिंह, समिति अध्यक्ष जगदीशचंद्र मिश्रा मंच पर उपस्थित रहे। ईन्यूज एमपी के संपादक सचीन्द्र मिश्र को वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीरमा मिश्रा ने बधाई देते हुए कहा की सेमरिया में आपके द्वारा ईन्यूज का कार्यालय खोलकर लोगो को अपनी बात रखने का मंच दिया है। आपको बता दें कि यह न्यूज़ MP लगातार मध्यप्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ वेब न्यूज़ पोर्टल है। ईन्यूज़ एमपी डॉट कॉम लगातार सामाजिक हितों की खबरों को लोगों के सामने लाया है व प्रदेश के साथ-साथ सीधी जिले व क्षेत्रीय खबरों को प्रमुखता से लोगों के सामने रखा है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक के.के.सिंह (भँवर साहब) ने कहा की वर्तमान युग सोशल मिडिया का है,खबरों में विश्वसनीयता बनाये रखना से सोसल मिडिया एक शसक्त माध्यम है अपनी बात लोगो तक पहुचने का,सोशल मिडिया के माध्यम से समाज के हर खबर को लोगो तक पहुचाया जा सकता है,इसमें यह ताकत है की समाज के भटकाव को सही दिशा में ले जा सकते है कार्यालय शुभारम्भ अवसर पर कई वरिष्ठ जन उपस्थित रहे जिनमें अरुण मिश्र, प्रभात वर्मा, क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख श्रवण मिश्रा, कुंवर सिंह चंदेल, कृष्ण कुमार गुप्ता, रामसजीवन वर्मा, प्रद्दुमन सिंह, नाथू तिवारी, कुंवर सिंह, विजय सिंह, अर्जुन सिंह, जितेन्द्र मिश्र, रामलाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, दिनेश गुप्ता, राजीव लोचन तिवारी, संदीप शर्मा सोनू, अखंड प्रताप सिंह, लालजी मिश्रा, बलराम शुक्ला, अनुराग मिश्रा, शत्रुधन सिंह, गोविन्द केवट, भूपेन्द्र सिंह दोद्दे, ऋषि कुमार सिंह, अतुल मिश्रा, एमान पाण्डेय, विजय मिश्रा , प्रवीण पाण्डेय, अंकुर सिंह, कूबेर वर्मा, सुजीत तिवारी, शिवम बहेलिया, अरुण तिवारी उपस्थित रहे वही सेमरिया क्षेत्र के पत्रकार संजय पांडेय, उपेंद्र मिश्रा, प्रिंस मिश्रा व कैमरामैन राजेश केवट, सहित सैकड़ों जन उपस्थित रहे। मंच का संचालन अंचित गौतम अंश ने किया ,सुरक्षा के दृष्टि से चुरहट टी.आई. रामबाबू चौधरी एवं सेमरिया चौकी प्रभारी नागेंद्र यादव,मनोज पाण्डेय, संदीप मुन्सी, अपने दल-बल के साथ उपस्थित रहे।