सीधी (ईन्यूज़ एमपी) - पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिले में चलाए जा रहे हैं कम्युनिटी पुलिसिंग एवं सामाजिक सरोकार के क्रम की झलक आज कोतवाली पुलिस द्वारा दोपहर 3 बजे सम्राट चौराहा पर देखने को मिली जहाँ एक बृद्ध मोहन यादव निवासी जोगीपुर रोड क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था लेकिन वाहनों की भीड़-भाड़ के कारण रोड क्रॉस नहीं कर पा रहा था वह करीब 85 साल का वृद्ध को था जिसे पुलिस आरक्षक अनूप सिंह परिहार द्वारा रोड क्रॉस करवाया गया और पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरी तबियत ख़राब है और मुझे अस्पताल जाना है तब पुलिस आरक्षक अनूप द्वारा वृद्ध को ऑटो से जिला अस्पताल भिजवाकर वहां पर बृद्ध मोहन की इलाज की व्यवस्था की गई, यह पुलिस का एक सामाजिक सरोकार और कम्युनिटी पुलिसिंग का हिस्सा है,जो समाज में आम नागरिको व पुलिस के बीच आपसी समन्वय को बढ़ता है व लोगो में पुलिस के प्रति सकारात्मकता को बढ़ावा देता है |