सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) दिलीप कुमार ने आदेश जारी कर पंचायत आम/उप निर्वाचन 2017 (उत्तरार्द्ध) के लिये मतदान कार्य के सुचारू रूप से सम्पादन एवं सामन्जस्य तथा कानून एवं व्यवस्था की सामान्य स्थिति बनाये रखनें के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारी नियुक्त किए है। पंचायत आम/उप निर्वाचन 2017 (उत्तरार्द्ध) के दौरान मतदान का कार्य दिनांक 17.01.2018 को प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह् 03.00 बजे तक मतदान केन्द्रों पर सम्पन्न होगा तथा पंच पद के मतगणना का कार्य भी मतदान केन्द्र पर मतदान के तुरन्त पश्चात एवं सरपंच पद के गणना दिनाक 20.01.2018 को तहसील मुख्यालयो में होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने जनपद पंचायत सीधी में सेक्टर बढौरा के लिये जोनल अधिकारी के.के. पाण्डेय उप संचालक कृषि को, सेक्टर पनवार के लिये जोनल अधिकारी के.के. पाण्डेय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को एवं उक्त दोनो सेक्टरों के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट रोशन लाल रावत नायब तहसीलदार (वृत्त सेमरिया) को, सेक्टर अमरवाह के लिये जोनल अधिकारी लक्ष्मी कांत शर्मा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रियंका नायब तहसीलदार गोपद बनास को, सेक्टर जमोड़ी के लिये जोनल अधिकारी पी.पी.एस. परिहार अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग को, सेक्टर रामगढ़ के लिये जोनल अधिकारी कमलेश्वर सिंह चंदेल सहायक संचालक उद्यान को एवं उक्त दोनो सेक्टरों के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार गोपद बनास को, सेक्टर जोगीपुर दक्षिण के लिये जोनल अधिकारी जे.के. जैन कार्यपालन यंत्री पी.आई.यू. को, सेक्टर उपनी के लिये जोनल अधिकारी अवधेश सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को एवं उक्त दोनो सेक्टरों के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट सुवेन्द्र सिंह अधीक्षक भू-अभिलेख को, जनपद पंचायत सिहावल में सेक्टर कुबरी के लिये जोनल अधिकारी मनोज गुप्ता महाप्रबंधक म.प्र. ग्रामीण सड़क को एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र तिवारी सशक्त नायब तहसीलदार बहरी को, सेक्टर कुचवाही के लिये जोनल अधिकारी डाॅ. एम.पी. गौतम उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अंबिका प्रसाद नायब तहसीलदार सिहावल को, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में सेक्टर पटना के लिये जोनल अधिकारी डाॅ. डी.एस. बघेल जिला कार्यक्रम प्रबंधक डी.पी.आई.पी. को, सेक्टर चोरगडी के लिये जोनल अधिकारी डाॅ. के.एम. द्विवेदी जिला परियोजना समन्वयक सीधी को एवं उक्त दोनो सेक्टरों के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट अनादि प्रसाद पाण्डेय सशक्त नायब तहसीलदार चुरहट को, सेक्टर रघुनाथपुर के लिये जोनल अधिकारी आर. एन. पटेल सहायक संचालक मत्स्यद्योग सीधी को, सेक्टर कंधवाऱ के लिये जोनल अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा जिला महिला सशक्तीकरण अधिकारी को एवं उक्त दोनो सेक्टरों के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट अखिलेश मालवीय प्रभारी तहसीलदार मझौली को, सेक्टर कुआॅ के लिये जोनल अधिकारी यू.बी. तिवारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सीधी को, सेक्टर कोष्टा कोठार के लिये जोनल अधिकारी आर. के. सिंह कार्यपालन यंत्री बाण सागर परियोजना को एवं उक्त दोनो सेक्टरों के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट आॅचल अग्रहारी नायब तहसीलदार चुरहट को तथा वी.एस. वारस्कर, कार्यपालन यंत्री, पी.एच.ई. सीधी एवं ए.के. जैन, कार्यपालन यंत्री, महान नहर परियोजना सीधी को रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल अधिकारी नियुक्त किए है।