सीधी (ई न्यूज़ एमपी ) राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से शैक्षणिक सत्र 2017╫18 के लिए माह जुलाई 2017 में जारी बार्षिक कलेंडर मे माह दिसंबर 2017 में 31 तारीख को रबिबार दिखाया गया है जो सत्य भी है लेकिन जनबरी 2018 मे 1,8,15,22,29 को भी रबिबार दिखाया गया है। जबकि उपरोक्क्त दिनांक को दिन सोमबार होना चाहिये था।जिस बार्षिक कलेंडर व शिक्षा ब्यवस्था के दम पर सरकार शिक्षा को स्वर्णिम स्थान प्रदान करने का ढोंग रच रही है सभी दाबे पूर्णतः खोखला दिख रहै है।लापरबाही की हद पार तब होती है जब जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा बिना देखे त्रुटिपूर्ण व लापरबाही पूर्बक निर्मित कलेंडर का बितरण कर दिया गया था।और वही त्रुटिपूर्ण कलेंडर के आधार पर सीधी जिला मे पढ़ाई व अन्य गतिबिधियों का क्रियानब्यान किया जायेगा। सीधी जिले के हजारो प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल मे शिक्षको द्वारा उपरोक्क्त कलेंडर के आधार पर स्कूल मे पढ़ाई व दर्शित कार्यक्रम किया जा रहा है। जहा राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से उपरोक्क्त शैक्षणिक बार्षिक कलेंडर मे सोमबार को रबिबार दिखाया गया है।