सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने इश्ताहर जारी कर सर्व साधरण को सूचित किया है कि आवेदिका रजनी साकेत पत्नी स्व. शंकर प्रसाद साकेत निवासी ग्राम कडियार तहसील सिहावल के द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है कि उसके पति स्व. शंकर प्रसाद साकेत तनय छोटेलाल साकेत शा.उ.मा.वि. बिठौली में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और सेवा काल के दौरान ही दिनांक 13.05.2016 को मृत्यु हो गयी है। पति के एन.पी.एस. प्रान नम्बर 110001537013 के स्वत्वों के भुगतान हेतु स्व. शंकर प्रसाद साकेत के वारिस रजनी साकेत पत्नी स्व. शंकर प्रसाद साकेत, पुत्र अभयराज साकेत, पुत्री गायत्री साकेत बताया जाकर उत्तराधिकार प्रमाण पत्र चाहा गया है। जिस किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो या हित रखते हो वह लिखित में आपत्ति/आवेदन पत्र दिनांक 15.01.2018 तक कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत कर सकता है। समय समाप्ति के बाद प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नही किया जायेगा।