सीधी : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के.पाण्डेय ने प्राथमिक शाला सेमरिहाटोला के सहायक अध्यापक एस.पी.जायसवाल और सहायक अध्यापक आर.के.पाण्डेय को असंचयी प्रभाव से दो वेतनवृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सहायक आयुक्त श्री पाण्डेय ने सहायक अध्यापक एस.पी.जायसवाल को जारी कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि सहायक संचालक शिक्षा द्वारा विगत दिवस स्कूल के निरीक्षण के दौरान छात्रों का शैक्षणिक स्तर अत्यन्त न्यून पाया गया। छात्रों से पुस्तक पढ़ना नहीं आता है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सहायक शिक्षक श्री जायसवाल अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन हैं। अतः असंचयी प्रभाव से दो वेतनवृद्धि रोकने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया है। उन्होंने सहायक अध्यापक आर.के.पाण्डेय को जारी कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि सहायक संचालक शिक्षा द्वारा विगत दिवस स्कूल के निरीक्षण के दौरान छात्रों का शैक्षणिक स्तर अत्यन्त न्यून पाया गया। छात्रों से पुस्तक पढ़ना नहीं आता है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सहायक शिक्षक श्री पाण्डेय अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन हैं। अतः असंचयी प्रभाव से दो वेतनवृद्धि रोकने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया है।