सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) दिलीप कुमार ने जानकारी दी है कि त्रि-स्तरीय पंचायतो के आम/उप निर्वाचन 2017 (उत्तरार्द्ध) जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन, जनपद पंचायत सिहावल एवं जनपद पंचायत सीधी में कुल 56 पंचायतों में आम निर्वाचन तथा कुल दों पंचायतों में उप निर्वाचन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिले में मतदान दिनांक 17.01.2018 को निर्धारित है। कलेक्टर श्री कुमार ने आदेश जारी कर जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायतों पटना, मझिगवां, पिपरांव, बुढगौना, बघवार, नैकिन, चोरगडी, रघुनाथपुर, पटेहरा, गोपालपुर, कधवार, भितरी, कुआ, बडखरा 734, बडखरा 740, अमरपुर, कोष्टा कोठार, टकटईया, साडा, दुअरा ,कटौली, चकडौरा जनपद पंचायत सीधी की ग्राम पंचायतों वरिगवां नं.2, बढौरा, तेदुआ, पडखुरी नं.2, पनवार चैहाननटोला, पनवार बघेलान, नगवा दर्शन सिंह, करगिल, कर्रवाह, अमरवाह, नौगवांधीर सिंह जमोडी सेंगरान, रामगढ नं.2 बटौली, गाडाबबन सिंह, गाडा लोलर सिंह, कोठार, उपनी, शिवपुरवा नं.1, धनखोरी, भेलकी खुर्द, खैरही, जोगीपुर दक्षिण, पडैनिया खुर्द, नौढिया, जमोडी कला, कुकुडीझर, साडा तथा जनपद पंचायत सिहावल की ग्राम पंचायतों मझरेटी कोठार, कुचवाही, जनकपुर, पोखडौर, तेन्दुआ नं.1 कुबरी, कुसयारी, एवं पडरिया, में वर्तमान सरपंच के हस्ताक्षर से समस्त प्रकार के आहरण तथा भुगतान पर रोक लगायी है। उन्होने समस्त बैंकों को निर्देशित किया है कि इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराये। पिछली दिनंाक के भी अगर कोई चेक जारी हुये है तो भुगतान न किया जाय। पंचायत के समस्त खातों का संचालन त्रिःस्तरीय पंचायत निर्वाचन की आचार संहिता प्रभावशील होने तक पृथक से कार्यालय द्वारा प्राधिकृत किये जा रहे है।