सीधी : कलेक्टर विशेष गढपाले ने आज स्टेडियम ग्राउन्ड जाकर रावण दहन स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने सुरक्षा के उद्देश्य से बैरेकेटिग लगाने, फायर बिग्रेड और पानी का टेकर की व्यवस्था करने के लिये कहा। उन्होने स्टेडियम में दो एम्बुलेन्स की व्यवस्था करने और रावण बनाते समय बहुत अधिक पटाखों का उपयोग न करने के लिये कहा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिदंल, एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री हरिसिंह ठाकुर, सी.एम.ओ. मकबूल खान सहित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढपाले ने बताया कि इस बार रावण का निर्माण नगरपालिका द्वारा कराया जा रहा है। रावण लगभग 35 फूट ऊंचा बनाया जायेगा। स्टेडियम में आकर्षक लाइट लगायी जायेगी। रावण बनाने का काम अब्दुल माजीद को दिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल ने रावण दहन के दिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेटिग लगाने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिये आवश्यक निर्देश दिये।