सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जन सुनवाई में आज 156 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री कुमार ने प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निदेश दिए कि आवेदनों का समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। जन सुनवाई में एस.डी.एम. गोपद बनास शैलेन्द्र सिंह, सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जन सुनवाई में सीमांकन कराने नहर का मुआवजा दिलवाने, पेन्शन दिलवाने, खाद्यान पर्ची दिलवाने, छात्रवृत्ति की राशि दिलवाने, प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने सार्वजनिक रास्ता खुलवाने, इलाज कराने हेतु सहायता राशि दिलवाने, विद्युत लाइन सुधरवाने सम्बन्धी आवेदन प्राप्त हुए। छैलू साकेत को होगा निःशुल्क इलाज जनसुनवाई में आयें ग्राम पोस्ट टिकरी तहसील मझौली निवासी छैलू साकेत पिता बाबूलाल साकेत ने बताया कि मजदूरी के दौरान दीवार गिर जाने से मेरी कमर टूट गई है। वह अत्यधिक गरीब है और इलाज कराने में असमर्थ है। कलेक्टर ने उसकी स्थिति को समझते हुए सी.एम.एच.ओ. डाॅ. व्ही बी. सिंह बघेल को निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय भर्ती कर इसका निःशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाय। तीन दिवस के अन्दर दिये सीमांकन के निर्देश जनसुनवाई में आये ग्राम पो पडैनिया के निवासी मनोज कुमार मिश्रा पिता रसिक बिहारी मिश्रा ने बताया कि उन्होने सीमांकन के लिए 2014 से आवेदन दिया है किन्तु आज दिनांक तक सीमांकन का कार्य नही किया गया है। कलेक्टर ने एस.डी.एम. गोपद बनास को निर्देश दिये कि तीन दिवस के अन्दर आवेदक की जमीन का मशीन द्वारा सीमांकन सुनिश्चित करें।