सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कृषि स्थाई समिति के सभापति मनोज भारतीय ने पत्रकार वार्ता बुलाकर अधिकारियो के खिलाफ खोला मोर्चा कहा की मेरी आवाज़ को दबाने के लिए राजपत्रित अधिकारी संघ द्वारा मेर ऊपर बिना सर पैर के आरोप लगाये जा रहे हैं| उन्होंने कहा की अधिकारी अपने भ्रष्टाचार को उजागर होते देख बौखला गए हैं जिसके बाद अधिकारियो द्वारा मेरे विरुद्ध ऐसा कदम उठाया गया है| अपना पक्ष रखते हुये जिला पंचायत सदस्य द्वारा कहा गया की मेरे निर्वाचन के संवंध में जाँच हेतु ज्ञापन देकर राजपत्रित अधिकारी संघ द्वारा निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाया गया है|मेरे ऊपर कोई आपराधिक प्रकरण नही हैं जिसका उल्लेख मेरे द्वारा किया गया है और कोर्ट द्वारा मेरे प्रकरणों का निपटारा किया जा चूका है| जिले के राजपत्रित अधिकारी संघ द्वारा एक जन प्रतिनिधि की आवाज़ को दबाने के लिए षड्यंत पूर्वक ऐसा किया जा रहा है|