सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले की जनपद पंचायत सीधी में राजस्व व जनपद के अधिकारीयों-कर्मचारियों द्वारा गावों के विकास की आड़ में जमकर रेत की तस्करी कर अपनी जेव भरी जा रही है| बता दें की रेत निकासी पर लगे प्रतिबन्ध के बाद रेत के दाम आसमान छू रहे हैं जिसका फायदा उठाते हुये जिले के राजस्व व जनपद के कर्मचारियों व अधिकारियो द्वारा गावों में हो रहे विकास कार्यो जैसे शौंचालय निर्माण प्रधानमंत्री आवास व अन्य के नाम पर रेत निकासी हेतु सरपचं, सचिव व अन्य लोगों को रेत निकासी हेतु आदेश जारी कर छुट दे दी गयी है, जारी आदेश के बाद बिना रोंक टोंक के रेत निकासी कर उसे बाहर सप्लाई किया जा रहा है| गावं के विकास कार्यों की आड़ पर जारी आदेश के बाद दलालों व कर्मचारियों की तो बल्ले-बल्ले है, लेकिन गावों में हो रहे विकास कार्य केवल कागजों तक सीमित हैं, अर्थात नाम मात्र की रेत ग्राम पंचायतों में पहुच रही हैं जबकी बड़े स्तर पर रेत की सप्लाई बाहर की जा रही है| राजस्व व जनपद के अधिकारी कर्मचारी जारी शासकीय आदेश का पूर्णतया दुरूपयोग कर खनिज व पुलिस बिभाग को गुमराह कर अपनी जेव भरने में लगे हुये हैं|