सीधी (ई न्यूज एमपी)-उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुधीर कुमार बेक ने जानकारी दी है कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के दौरान वीडियोंग्राफरों द्वारा किये गये वीडियोंग्राफी के दर पर ही पंचायत आम/उप निर्वाचन 2017 (उत्तरार्द्ध) के वीडियोग्राफी का कार्य कराया जाना है। उन्होने कहा कि उक्त अनुबंधित दर पर पंचायत आम/उप निर्वाचन 2017 (उत्तरार्द्ध) हेतु सहमत वीडियोग्राफर स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित होकर अनुबंध पत्र सम्पादन कराया जाना सुनिश्चित करे। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत सीधी-27, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन- 21, जनपद पंचायत सिहावल-8 कुल 56 ग्राम पंचायतों के आम निर्वाचन एवं जनपद पंचायत सीधी-1, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन-1 एवं नगर परिषद् चुरहट पार्षद-1 के उप निर्वाचन माह दिसम्बर 2017 में सम्पन्न होना है। उक्त जनपद पंचायतों एवं नगर परिषद् के पंच/सरपंच/पार्षद पद के आम/उप निर्वाचन हेतु वीडियोग्राफी का कार्य कराया जाना है।