enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जानिये अवैध रेत परिवहन करते बाहन को पुलिस कैसे करती है जप्त

जानिये अवैध रेत परिवहन करते बाहन को पुलिस कैसे करती है जप्त

सीधी(ई न्यूज़ एमपी) पुलिस अधीक्षक के निर्देशब में बहरी थाना पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करते एक डम्फर को जप्त किया है।रेत माफिया द्वारा गोपद नदी पडरी घाट से अवैध रूप से बालू उत्खनन कर रहा था परिवहन मुखबिर की सूचना पर बहरी थाना पुलिस ने की कार्यबाही।बहरी थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात डम्फर क्रमांक एमपी 53 जी ए 2008 के बाहन मालिक पवन सिंह चौहान पिता आनन्द बहादुर सिंह चौहान निवासी बिसुनी टोला पड़खुडी थाना कोतवाली सीधी डम्फर चालक रामसिया सिंह गोड़ निवासी सिरसी द्वारा गोपद नदी पडरी घाट से अवैध रूप से बालू उत्खनन कर परिवहन करते बाहन को जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा किया है। डम्फर में फुल बॉडी लोड रेत की कीमती लगभग 10 हजार से अधिक आकि जा रही है। बिक्री हेतु परिवहन कर ले जाते पाये जाने बाहन जप्त कर बाहन एवं मालिक के बिरुध्य धारा 379 414 34 आई पी सि 4/21खनिज अधिनियम 3/4 लोक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध होने अपराध सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया इस कार्यबाही में थाना प्रभारी सहित आरक्षक विकाश तिवारी संजीव सिंह चंदेल विपिन त्रिपाठी रजनीश द्विवेदी ,विकाश पाण्डेय की भूमिका रही है।


Share:

Leave a Comment