सीधी (ई न्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने आदिशंकराचार्य की प्रतिमा हेतु आयोजित एकात्म यात्रा की तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि रीवा से चल कर सीधी होते हुए सिंगरौली जाने वाली एकात्म यात्रा को जिले में ग्रामीणों को भावनात्मक रूप से जोड़ा जाय और कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जाय। कलश पूजन समस्त पंचायतों में एक साथ न करके दस दस का पंचायत का क्लस्टर बनाकर अलग- अलग चार दिवस तक कलश पूजन किया जाय इससे ग्रामीण अध्यात्मिक रूप से एकात्म यात्रा से जुडेंगे। बैठक में डॉ. राजेश मिश्रा, वरिष्ठ समाज सेवी के.के. तिवारी, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप संडे, जन अभियान परिषद के राजेश तिवारी सहित जन प्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि एकात्म यात्रा पूर्ण रूप से सामाजिक समरसता का कार्यक्रम है। यह यात्रा चार स्थानों ओंकारेश्वर, उज्जैन अमरकंटक एवं पचमठा रीवा से प्रारम्भ होगी। पचमठा रीवा से प्रारम्भ होकर यात्रा 21 दिसम्बर को सिहावल के कोदौरा, अमिलिया, मयापुर, एवं बहरी होते हुए सिंगरौली पहुंचेंगी। अमिलिया में यात्रा स्वागत करने के साथ ही संतों द्वारा सम्बोधित किया जायेगा। इस यात्रा के साथ स्वामी अखिलेश्वरानन्द जी एवं समन्वयक शिव चौबे चलेंगे। 23 दिसम्बर को सिंगरौली जिले से प्रारम्भ होकर टिकरी होते हुए कमचढ, महखोर, धुआडोल, भदौरा, गोतरा, रामपुर एवं टंसार आयेगी। टंसार में यात्रा का स्वागत करने के साथ ही वृहद स्तर पर जन संवाद एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह यात्रा टंसार से प्रास्थान कर मझिगवां, नदहा, मडवास, ददर, सिरौला, खडौरा, डांगा, देवई, से मझौली पहुंचेंगी। मझौली में रात्री में चॉपाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यात्रा मझौली में आरती पूजन के बाद रवाना होगी और ताला, छुही, तिलवारी, करवाही,छवारी, खाम्ह, चौफाल, बघवारी, बंजारी, पनवार चौहाननटोला, जमोडी तिराहा से सीधी के संजय गॉधी महाविद्यालय मैदान में एकत्रित होगी यात्रा का स्वागत एवं व्यापक जन संवाद आयोजित किया जायेगा। इसके उपरांत एकात्म यात्रा पनवार, बढौश्रा, अकौरी, चुरहट, कुआ, भितरी एवं घटिया, कटौली, कधवार होते हुए रामपुर नैकिन पहुचेगी। रामपुर नैकिन में सायं को सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं चौपाल आयोजित किया जायेगा। 25 दिसम्बर को रामपुर नैकिन से यात्रा प्रस्थान कर अगडाल, हत्था, बघवार होते हुए सतना के लिए रवाना होगी। श्री पटेल ने कहा कि यात्रा के दौरान तीर्थ दर्शन यात्रा में गये यात्रियों का सम्मान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के साथ ही बेटी बचाओ अभियान और महिला सुरक्षा को भी जोडा जायेगा। संकल्प के दौरान नशा मुक्ति का भी संकल्प दिलाया जायेगा। श्री पटेल ने कहा कि एकात्म यात्रा के लिए हर पंचायत में 10-10 स्थानों में दीवार लेखन किया जाय सभी पंचायतों में दीवार लेखन हो उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान स्वच्छता को भी अहमीयत दी जाय और यात्रा दल के नास्ता एवं भोजन के उपरांत कही भी गन्दगी न होने पाये।